प्रवेश प्रक्रिया (Admission Procedure)
ए. एच. पी. इन्टर कॉलेज छुटमलपुर , सहारनपुर में कक्षा 6 से कक्षा 12 तक की प्रवेश प्रक्रिया,
दिनांक 01 अप्रैल से दिनांक 31 जुलाई तक विद्यालय के नियमानुसार दी जाती है |
पंजीकरण फॉर्म /प्रवेश फॉर्म के साथ निम्नलिखित दस्तावेज जमा करने होंगे :-
- विधिवत भरा एवं हस्ताक्षरित पंजीकरण फॉर्म /प्रवेश फॉर्म की ओरिजिनल कॉपी|
- पिछले स्कूल द्वारा जारी की गई स्थानान्तरण प्रमाण पत्र के ओरिजिनल कॉपी |
- पिछली कक्षा के पास होने का प्रमाण पत्र /अंक पत्र की कॉपी |
- नवीनतम रंगीन पासपोर्ट आकार की दो फोटो |
- छात्र /छात्रा की आधार कार्ड की कॉपी |
- अभिभावक /माता -पिता के आधार कार्ड की कॉपी |
- जाति का प्रमाण पत्र की कॉपी (आवश्यक होने पर) |
- बैंक अकाउंट /पासबुक की फोटो कॉपी |
- छात्र /छात्रा की ई मेल आई डी |
- अभिभावक /माता -पिता का मोबाइल नंबर |
- निर्धारित विद्यालय शुल्क |
स्थानान्तरण एवं निकासी (TC & Withdrawal)
- स्थानान्तरण प्रमाण पत्र एवं निकासी (TC) के लिये अभिभावक /माता -पिता के द्वारा विद्यालय में उपलब्ध निर्धारित प्रारूप पर आवेदन करना होगा |
- अपूर्ण भरे हुए आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जायेगा |
- आवेदन पत्र विद्यालय के कार्यालय में जमा करने के कम से कम 3 से 4 दिन के पश्चात जारी किया जायेगा |
- जिस माह में स्थानान्तरण प्रमाण के लिए आवेदन किया जायेगा उस माह तक विद्यालय का शुल्क जमा करना होगा |
- जब तक स्कूल का बकाया भुगतान नहीं हो जाता, स्थानान्तरण प्रमाण जारी नहीं की जायेगी |
अभिभावक /माता -पिता के लिये दिशा निर्देश (Guidelines for parents)
- अभिभावक/माता -पिता अपने बच्चों की नियमितता और समय पर ध्यान दें तथा बच्चों को अनुशासन में रहने के लिए प्रेरित करें |
- अभिभावक/माता -पिता, छात्र/छात्रा को विद्यालय की निर्धारित ड्रेस में भेंजे |
- अभिभावक/माता -पिता अपने बच्चों के परिपत्र /वर्कशीट /होमवर्क के लिये उनकी कापियों की जांच अवश्य करें |
- अभिभावक/माता -पिता को किसी भी प्रकार की शिकायत /सुझाव के लिए प्रधानाचार्य से संपर्क करें |
- अगर बच्चा बीमार या किसी बीमारी से ग्रसित है तो उसे विद्यालय में न भेजें | स्वस्थ होने के पश्चात् ही विद्यालय भेंजें |
- विद्यालय में आने के पश्चात् किसी भी छात्र/छात्रा को मध्य में अवकाश नहीं मिलेगा |
- अभिभावक/माता -पिता, विद्यालय के समय के दौरान प्रधानाचार्य की पूर्व अनुमति के पश्चात ही शिक्षकों से मिलें |
- अभिभावक/माता -पिता, छात्र/छात्रा की विद्यालय शुल्क समय से जमा करें |
- अभिभावक/माता -पिता अपन्रे पते और फोन नंबर में परिवर्तन होने पर तुरंत स्कूल में सूचित करें |
- किसी भी आपातकालीन स्थिति में, प्रिंसिपल की पूर्व लिखित अनुमति के साथ, बच्चे को स्कूल समय के दौरान स्कूल छोड़ने की अनुमति दी जाएगी।